सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आज देश में Corona की जंग से मुकाबला करने भारतीयों विज्ञानियो द्वारा बनाई गई दो vecine का उद्घाटन pm मोदी जी द्वारा

आज दी. 16/1/2021 इतिहास में दर्ज की जाएगी 
भारत ने अपने विज्ञानियो पर भरोसा किया तभी विज्ञानियों ने भारत को आज उसका गिफ्ट दिया आज दुनिया का सबसे बड़ा  टीका कार्यक्रम चालू किया  
    सभी राज्यों में जो  इंतजार चल रहा था. वो  आज खत्म हुआ  आज देश में सबसे सुरक्षित टीका 
होगी. 
टीका लगाने के 15 दिन बाद आदमी को शरीर में antibodies तैयार होगी पर फ़िर भी हमे सावधानी रखनी होगीं जेसे "दो गज कि दूरी रखना जरूरी" 
अभी तो सिर्फ Frontline Warrior को टीका लग रहा हे बाद में ये सभी को लगेगा 
और इसकी मांग तो अभी से विदेश मे भी बढ़ गई हें 
आज भारत का नाम ऊचाईयां छु रहा हे  
सभी मोदी जी के विश्वास के कारण और उनपर जनता का विस्वास होने के कारण जो हो सका हें 
आज उनको सभी देश वासियों की तरफ कोटि कोटी धन्यवाद 
      दुनिया की  अभी तक की सबसे सस्ती टीका और भारत के लिए  सबसे अच्छा रिकवरी रेट हें. 
सभी को अपनी बारी का इंतजार करना होगा  सभी को टीका लगेगा इसमे सबका साथ सबका टीकाकरण होगा ये विस्वास ये ही बनाए रखे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आंवला लड्डू बनाने की विधि - Amla Laddu Recipe in Hindi

                         आंवला लड्डू बनाने की विधि                                      (Amla Laddu Recipe in Hindi) आंवला में विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए इसका उपयोग अध‍िक से अध‍िक करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हाजमा दुरूस्त होता है। इसके साथ ही यह आंखों और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही यह बच्चों को भी बहुत पसंद आता है। आंवले की इन्हीं विशेषताओं को देखते हुए पिछले दिनों आंवले का मुरब्बा बनाने की विध‍ि बताई गयी थी। उसी क्रम में आज आंवले का लड्डू बनाने की रेसिपी प्रस्तुत है। आवश्यक सामग्री:   "आंवला लड्डू बनाने की विधि - Amla Laddu Recipe in Hindi" आंवला-500 ग्राम, चीनी-500 ग्राम, बादाम-50 ग्राम (पीस कर पाउडर बनाया हुआ), काजू-50 ग्राम (बारीक कतरे हुए), देशी घी-चार बड़े चम्मच, इलायची पाउडर-आधा छोटा चम्मच, जायफल पाउडर-आधा छोटा चम्मच। आंवला लड्डू बनाने की विधि: सबसे पहले आंवलों को अच्छी तरह से धो लें। उसके बाद उन्हें पानी में डालकर दस मिनट के उबाल लें। उबालने के बाद आंवलों को पानी से निकाल लें

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये एक टोरंट फ़ाइल है ट