सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आंवले के प्रयोग - 2(द्वितीय भाग) -------------------


आंवले के प्रयोग - 2(द्वितीय भाग) -------------------
______________________________________________________

वमन (उल्टी) : -* हिचकी तथा उल्टी में आंवले का 10-20 मिलीलीटर रस, 5-10 ग्राम मिश्री मिलाकर देने से आराम होता है। इसे दिन में 2-3 बार लेना चाहिए। केवल इसका चूर्ण 10-50 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ भी दिया जा सकता है।

* त्रिदोष (वात, पित्त, कफ) से पैदा होने वाली उल्टी में आंवला तथा अंगूर को पीसकर 40 ग्राम खांड, 40 ग्राम शहद और 150 ग्राम जल मिलाकर कपड़े से छानकर पीना चाहिए।
* आंवले के 20 ग्राम रस में एक चम्मच मधु और 10 ग्राम सफेद चंदन का चूर्ण मिलाकर पिलाने से वमन (उल्टी) बंद होती है।
* आंवले के रस में पिप्पली का बारीक चूर्ण और थोड़ा सा शहद मिलाकर चाटने से उल्टी आने के रोग में लाभ होता है।
* आंवला और चंदन का चूर्ण बराबर मात्रा में लेकर 1-1 चम्मच चूर्ण दिन में 3 बार शक्कर और शहद के साथ चाटने से गर्मी की वजह से होने वाली उल्टी बंद हो जाती है।
* आंवले का फल खाने या उसके पेड़ की छाल और पत्तों के काढ़े को 40 ग्राम सुबह और शाम पीने से गर्मी की उल्टी और दस्त बंद हो जाते हैं।
* आंवले के रस में शहद और 10 ग्राम सफेद चंदन का बुरादा मिलाकर चाटने से उल्टी आना बंद हो जाती है।

संग्रहणी : -मेथी दाना के साथ इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर 10 से 20 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 बार पिलाने से संग्रहणी मिट जाती है।
"मूत्रकृच्छ (पेशाब में कष्ट या जलन होने पर) : -* आंवले की ताजी छाल के 10-20 ग्राम रस में दो ग्राम हल्दी और दस ग्राम शहद मिलाकर सुबह-शाम पिलाने से मूत्रकृच्छ मिटता है।
* आंवले के 20 ग्राम रस में इलायची का चूर्ण डालकर दिन में 2-3 बार पीने से मूत्रकृच्छ मिटता है।

विरेचन (दस्त कराना) : -रक्त पित्त रोग में, विशेषकर जिन रोगियों को विरेचन कराना हो, उनके लिए आंवले के 20-40 मिलीलीटर रस में पर्याप्त मात्रा में शहद और चीनी को मिलाकर सेवन कराना चाहिए।

अर्श (बवासीर) : -* आंवलों को अच्छी तरह से पीसकर एक मिट्टी के बरतन में लेप कर देना चाहिए। फिर उस बरर्तन में छाछ भरकर उस छाछ को रोगी को पिलाने से बवासीर में लाभ होता है।
* बवासीर के मस्सों से अधिक खून के बहने में 3 से 8 ग्राम आंवले के चूर्ण का सेवन दही की मलाई के साथ दिन में 2-3 बार करना चाहिए।
* सूखे आंवलों का चूर्ण 20 ग्राम लेकर 250 ग्राम पानी में मिलाकर मिट्टी के बर्तन में रात भर भिगोकर रखें। दूसरे दिन सुबह उसे हाथों से मलकर छान लें तथा छने हुए पानी में 5 ग्राम चिरचिटा की जड़ का चूर्ण और 50 ग्राम मिश्री मिलाकर पीयें। इसको पीने से बवासीर कुछ दिनों में ही ठीक हो जाती है और मस्से सूखकर गिर जाते हैं।
* सूखे आंवले को बारीक पीसकर प्रतिदिन सुबह-शाम 1 चम्मच दूध या छाछ में मिलाकर पीने से खूनी बवासीर ठीक होती है।
* आंवले का बारीक चूर्ण 1 चम्मच, 1 कप मट्ठे के साथ 3 बार लें।
* आंवले का चूर्ण एक चम्मच दही या मलाई के साथ दिन में तीन बार खायें।

शुक्रमेह : -धूप में सुखाए हुए गुठली रहित आंवले के 10 ग्राम चूर्ण में दुगनी मात्रा में मिश्री मिला लें। इसे 250 ग्राम तक ताजे जल के साथ 15 दिन तक लगातार सेवन करने से स्वप्नदोष (नाइटफॉल), शुक्रमेह आदि रोगों में निश्चित रूप से लाभ होता है।

खूनी अतिसार (रक्तातिसार) : -यदि दस्त के साथ अधिक खून निकलता हो तो आंवले के 10-20 ग्राम रस में 10 ग्राम शहद और 5 ग्राम घी मिलाकर रोगी को पिलायें और ऊपर से बकरी का दूध 100 ग्राम तक दिन में 3 बार पिलाएं।

रक्तगुल्म (खून की गांठे) : -आंवले के रस में कालीमिर्च डालकर पीने से रक्तगुल्म खत्म हो जाता है।

प्रमेह (वीर्य विकार) : -* आंवला, हरड़, बहेड़ा, नागर-मोथा, दारू-हल्दी, देवदारू इन सबको समान मात्रा में लेकर इनका काढ़ा बनाकर 10-20 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम प्रमेह के रोगी को पिला दें।
* आंवला, गिलोय, नीम की छाल, परवल की पत्ती को बराबर-बराबर 50 ग्राम की मात्रा में लेकर आधा किलो पानी में रातभर भिगो दें। इसे सुबह उबालें, उबलते-उबलते जब यह चौथाई मात्रा में शेष बचे तो इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर दिन में 3 बार सेवन करने से पित्तज प्रमेह नष्ट होती है।

पित्तदोष : -आंवले का रस, शहद, गाय का घी इन सभी को बराबर मात्रा में लेकर आपस में घोटकर लेने से पित्त दोष तथा रक्त विकार के कारण नेत्र रोग ठीक होते हैं|
 
 
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये...

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स"टिक टॉक वीडियो कैसे देखें

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स" टिकटॉक पर वीडियो कंटेंट बनाना एक बहुत ही शानदार तरीका है जिससे आप आपके लक्ष्य की तलाश में काफी आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते हैं जो वायरल हो जाए, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें: चयनित विषय पर विचार करें: आप एक ऐसा विषय चुनें जो लोगों को दिलचस्प लगे और जिसमें वे खुद को संबोधित महसूस करें। इसके लिए आप ट्रेंडिंग विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं या फिर आप एक नए और अनोखे विषय पर भी काम कर सकते हैं। मैंने विभिन्न विकल्पों में से टाइटल विकल्प दिए थे जो टिकटॉक पर वीडियो को viral बनाने के उपायों पर आधारित हैं। इनमें से अधिकतर टाइटल वीडियो के संगीत, टैग, हैशटैग और लेबल जैसे टिकटॉक के विभिन्न फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसलिए, इस विषय पर विचार करते हुए, मुझे लगता है कि वीडियो को viral बनाने के लिए ये फीचर्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें सही तरीके से उपयोग करने से हम अपने वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें हमारे कंटेंट से जोड़ सकते हैं। इसलिए, टिकटॉक पर वीडियो को viral ...

दुनिया का सबसे छोटा देश का नाम - Udupi's

  Udupi's रेपुब्लिक उज़ुपिस के पुराने शहर में स्थित लिथुआनिया की राजधानी विलनियस का एक पड़ोस है, एक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। या लिथुआनियाई भाषा में "नदी के दूसरी तरफ" "नदी से परे" Udupi's साधन और Vilnia नदी को संदर्भित करता है;। [2] [3] [4] नाम विनियस Vilnia से निकाला गया था [5] कुछ समय के लिए यह जिला कलाकारों के साथ लोकप्रिय रहा है, [६] [hem] और इसकी तुलना बोहेमियन और लाईसेज़-फॉयर के माहौल के कारण पेरिस में और मॉन्टमार्टे से और कोपेनहेगन में फ़्रीटाउन क्रिस्चियन से की जाती है, [[] 1 अप्रैल 1998 को, जिले ने अपने स्वयं के संविधान के साथ खुद को एक स्वतंत्र गणराज्य (द रिपब्लिक ऑफ उज़ुपिस) घोषित किया। उज़ुपिस काफी छोटा और अलग-थलग है, जिसका आकार केवल 148 एकड़ (60 हेक्टेयर) है, इसके लगभग 7,000 निवासी हैं, जिनमें से लगभग 1,000 कलाकार हैं। एक तरफ इसे ओल्ड टाउन से विलनिया नदी द्वारा अलग किया जाता है, दूसरी तरफ खड़ी पहाड़ियाँ हैं, और तीसरी तरफ यह सोवियत शासन के तहत बने औद्योगिक क्षेत्र पर सीमावर्ती है। नदी के पार पहला पुल 16 वीं शताब्दी में बनाया गया था, उस सम...