सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बच्चो के लिए .............

डिस्कवरी किड्स (Discovery Kids)
डिस्कवरी चैनल ने भी ज्ञानवर्धक जानकारी से भरे विडियो की साईट बनायी है जिसमें अक्सर वो विडियो या उनकी झलक मिलती है जो टीवी पर दिखाये जा चुके हैं।

                                                                





किड्स ट्यूब (Kids Tube)

इस वेबसाईट में भी बच्चों से संबन्धित विडियो भरे हैं जिसे अलग अलग कैटेगरी में आसानी से ढूँढा जा सकता है।

 

डियोज (Kideos)
इस वेबसाईट में बच्चों के विडियो के कलेक्शनस उम्र के हिसाब से वर्गीकृत किये गये हैं। ज्यादातर विडियो यू-ट्यूब में होस्टेड हैं। अगर आपके पास iPhone है तो आप इसे एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमें भी देख और दिखा सकते हैं।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"आम खाने के आयुर्वेदिक उपाय: पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए जानिए कुछ आसान उपाय"

"आम खाने के आयुर्वेदिक उपाय: पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए जानिए कुछ आसान उपाय" आम एक फल है जो भारत के सभी भागों में पाया जाता है। यह एक खुशबूदार और स्वादिष्ट फल है जिसे समूचे विश्व में बड़े पसंद किया जाता है। इसके अलावा, आम के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं जो इसे औषधि के रूप में भी उपयोगी बनाते हैं। नीचे दिए गए हैं कुछ रोचक जानकारियां जो आपको आम के बारे में और अधिक जानने में मदद करेंगी: आम का नाम फलों के राजा क्यों है? इसलिए कि यह फल अन्य फलों से अधिक मीठा होता है। इसके अलावा, यह फल बहुत सुकूनदायक भी होता है और इसे खाने से मन और शरीर दोनों को फ्रेश महसूस होता है। आम में विटामिन सी, विटामिन ए और फोलेट होते हैं। इन सभी तत्वों का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है। विटामिन सी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, वहीं विटामिन ए हमारी आंखों के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। आम में फाइबर भी होता है, जो हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके अलावा, आम में कैरोटीन भी होता है, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। आम का उपयोग आपकी दांतों के लिए भी फायद...

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये...

हिंदी साईट ............की भरमार .............कुख काम की बाते

Useful Links KAM KI LINKS परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार हिन्दी फोन्ट, हिन्दी साफ्टवेयर, राजभाषा विभाग विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची स्कूल/विद्यालयीन शिक्षा तकनीकी शिक्षा विभाग छात्रवृत्ति एवं शिक्षा ऋण राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र विज्ञान अकादमी हिन्दी भाषा में कार्यरत संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं/गैर सरकारी संगठन (NGO) हिन्दी विज्ञान/साहित्यिक पत्रिकाएँ हिन्दी मुक्त ज्ञानकोष (Hindi Wikipedia) विविध रोचक एवं उपयोगी लिंक परमाणु ऊर्जा विभाग परमाणु ऊर्जा विभाग http://www.dae.gov.in भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुम्बई http://www.barc.gov.in/ परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था http://www.aees.gov.in टाटा मूलभूत अनुसंधान केंद्र मुम्बई http://www.tifr.res.in School of Mathematics, TIFR Mumbai http://www.math.tifr.res.in School of Natural Sciences, TIFR Mumbai http://www.tifr.res.in/~vsrp/links/links.htm School of Technology and Computer Science, TIFR Mumbai http://w...