सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक डाउनलोड मैनेजर जो यूटयूब से विडियो भी डाउनलोड करे

 
 एक डाउनलोड मैनेजर जो यूटयूब से विडियो भी डाउनलोड करे
 
 
 
डाउनलोड मैनेजर इंटरनेट से डाउनलोडिंग को बहुत आसान बना देते है । ज्यादा फाइल डाउनलोड करनी हो या कोर्इ बडी फाइल डाउनलोड करनी हो सबसे बेहतर विकल्प डाउनलोड मैनेजर ही होते है । ऐसे में एक नया बढि.या विकल्प है eagleget इसमें डाउनलोड मैनेजर की सभी जरुरी खूबिया तो है ही साथ ही ये आपको आासानी से यूटयूब विडियो डाउनलोड करने की अतिरिक्त सुविधा भी देता है ।

ये सभी प्रमुख ब्राउजर जैसे फायरफाक्स, ओपेरा, इंटरनेट एक्सप्लोरर और क्रोम के साथ भी जुड जाता है यानि आप सीधे ब्राउजर से ही इसका उपयोग कर सकते हैं और चाहें तो बिना किसी ब्राउजर के सीधे ही इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

एक बार इसें इंस्टाल करने के बाद ये आपके ब्राउजर में किसी लिंक पर राइट किलक करने पर तो उपयोग किया जा ही सकता है साथ ही यूटयूब पर आपको विडियो पर एक अतिरिक्त डाउनलोड बटन भी दिखार्इ देगा जिस पर किलक करके आप यूटयूब विडियो को अलग अलग फार्मेट में किसी एक विकल्प में डाउनलोड कर पायेंगें ।

कुछ इस तरह






साथ ही आप चाहे तो सीधे लिंक से ही यूटयूब विडियो डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको पहले तो  डाउनलोड मैनेज्र को शुरु करना होगा फिर Video sniffer पर किलक करके दांयी ओर खुली छोटी विंडो में लिंक को टाइप या पेस्ट करना होगा । थोडी देर में नीचे Quality के सामने अपनी पसंद का फार्मेट चुने और उसके सामने रेडियो बटन सेलेक्ट करे फिर नीचे Download पर किलक कर दे आपका यूटयूब विडियो डाउनलोड होने लगेगा ।


कुछ इस तरह


इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधांए भी है जैसे आप तय कर सकते है कि एक निशिचत समय में डाउनलोड मैनेजर खुद ही आपकी लिंक की हुर्इ फाइल्स को डाउनलोड करना शुरु कर दे ( मुख्य चित्र देंखें )

और इस टूल की सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये बिल्कुल मुफ्त है और आाकार में भी छोटा सिर्फ 4 एम बी का है ।

इसे डाउनलोड करने यहां किलक करें ।

दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहां है ।



उम्मीद है ये टूल आपके काम आयेगा ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

thanks for the best comment

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये...

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स"टिक टॉक वीडियो कैसे देखें

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स" टिकटॉक पर वीडियो कंटेंट बनाना एक बहुत ही शानदार तरीका है जिससे आप आपके लक्ष्य की तलाश में काफी आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते हैं जो वायरल हो जाए, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें: चयनित विषय पर विचार करें: आप एक ऐसा विषय चुनें जो लोगों को दिलचस्प लगे और जिसमें वे खुद को संबोधित महसूस करें। इसके लिए आप ट्रेंडिंग विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं या फिर आप एक नए और अनोखे विषय पर भी काम कर सकते हैं। मैंने विभिन्न विकल्पों में से टाइटल विकल्प दिए थे जो टिकटॉक पर वीडियो को viral बनाने के उपायों पर आधारित हैं। इनमें से अधिकतर टाइटल वीडियो के संगीत, टैग, हैशटैग और लेबल जैसे टिकटॉक के विभिन्न फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसलिए, इस विषय पर विचार करते हुए, मुझे लगता है कि वीडियो को viral बनाने के लिए ये फीचर्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें सही तरीके से उपयोग करने से हम अपने वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें हमारे कंटेंट से जोड़ सकते हैं। इसलिए, टिकटॉक पर वीडियो को viral ...

दुनिया का सबसे छोटा देश का नाम - Udupi's

  Udupi's रेपुब्लिक उज़ुपिस के पुराने शहर में स्थित लिथुआनिया की राजधानी विलनियस का एक पड़ोस है, एक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। या लिथुआनियाई भाषा में "नदी के दूसरी तरफ" "नदी से परे" Udupi's साधन और Vilnia नदी को संदर्भित करता है;। [2] [3] [4] नाम विनियस Vilnia से निकाला गया था [5] कुछ समय के लिए यह जिला कलाकारों के साथ लोकप्रिय रहा है, [६] [hem] और इसकी तुलना बोहेमियन और लाईसेज़-फॉयर के माहौल के कारण पेरिस में और मॉन्टमार्टे से और कोपेनहेगन में फ़्रीटाउन क्रिस्चियन से की जाती है, [[] 1 अप्रैल 1998 को, जिले ने अपने स्वयं के संविधान के साथ खुद को एक स्वतंत्र गणराज्य (द रिपब्लिक ऑफ उज़ुपिस) घोषित किया। उज़ुपिस काफी छोटा और अलग-थलग है, जिसका आकार केवल 148 एकड़ (60 हेक्टेयर) है, इसके लगभग 7,000 निवासी हैं, जिनमें से लगभग 1,000 कलाकार हैं। एक तरफ इसे ओल्ड टाउन से विलनिया नदी द्वारा अलग किया जाता है, दूसरी तरफ खड़ी पहाड़ियाँ हैं, और तीसरी तरफ यह सोवियत शासन के तहत बने औद्योगिक क्षेत्र पर सीमावर्ती है। नदी के पार पहला पुल 16 वीं शताब्दी में बनाया गया था, उस सम...