सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नेट सर्फिंग के लिए सुरक्षा के उपाय

इन दिनों घर-घर में इंटरनेट है। जिधर देखो क्या बच्चे क्या जवान सभी इंटरनेट सर्फिंग का मजा ले रहे हैं। लेकिन प्राय: लोग इंटरनेट सर्फिंग के दौरान अनजाने में ही किसी ऐसे साइट या मेल पर सर्फिंग करने लगते हैं, जो आपके कंप्यूटर को हानि पहुंचा सकते हैं। इसलिए इंटरनेट सर्फिग के दौरान हमेशा सावधान रहना चाहिए।न जाने किस साइट से और किस मेल के रूप में वॉयरस आपके कंप्यूटर को हानि पहुंचा दे। हालांकि नेट सर्फिग के दौरान आप जिस सर्चइंजन या साइट्स का इस्तेमाल करते हैं, वो कंपनी भी अपनी साख और ग्राहकी बनाए रखने के लिए सुरक्षा के काफी इंतजाम करते हैं। कई सर्च इंजन तो किसी साइट को खोलने से पहले ही आपको ये सूचना दे देती है कि फलां साइट या यह साइट आपके कंप्यूटर को हानि पहुंचा सकती है। ऐसे में यह आप की जवाबदेही बन जाती है कि उन साइट पर सर्फिंग करें या नहीं। नेट सर्फिंग के लिए क्या सुरक्षा के उपाय करने चाहिए इसके लिए हमारे टेक गुरू बता रहें हैं कुछ उपाय-


लोकप्रिय नामों से बचें
नेट सर्फिंग के दौरान प्राय: लोग अपने पसंदीदा चीजों को खोजने में समय बिताते हैं। इन पसंदीदा चीजों को खोजने के चक्कर में प्राय: लोग धोखे का शिकार हो जाते हैं। ऐसी चीजों से सावधान होने की जरूरत है। कई बार गूगल की गलत स्पैलिंग या एमएसएन से मिलते-जुलते नाम से धोखा देते सर्चइंजन भी ईसर्फिग के दौरान हानि पहुंचाने का काम कर सकते हैं। इनसे परहेज करना चाहिए।


फ्री में एंटीवॉयरस प्रोग्राम डाउनलोड करने का लोभ
एक प्रसिद्ध कहावत है कि ....माया मिली न राम। कई बार नेट सर्फिग के दौरान आपके कंप्यूटर को हानिकारक वॉयरस से बचाने का दावा करने वाले पॉपअप आते रहते हैं। ये आपके कंप्यूटर को खतरे में बताते हुए संकटमोचक के रूप में एंटीवॉयरस प्रोग्राम मुफ्त डाउनलोड करने का न्योता देते हैं। इनका कतई भरोसा न करें। क्योंकि फ्री के चक्कर में आपको कुछ भी हासिल न होगा। उल्टे आपको अपने कंप्यूटर के हार्डडिस्क, और महत्वपूर्ण फाइलों से हाथ धोना पड़ सकता है।


आकर्षक गेम्स का प्रलोभन
इन दिनों इंटरनेट गेमिंग का जमाना है। प्राय: साइबर कैफे या घरों में ऑन लाइन गेम खेलते हुए युवा वर्ग नजर आ जाते हैं। देखा गया है कि ज्यादातर कंप्यूटरों में बेहद लुभाते गेम्स, लुभावने चित्रों और एडल्ट मैटिरियल में रुचि दिखाने के दौरान लोगों के कप्यूटर में खतरनाक वायरस का प्रवेश हो जाता है। अत: ऑन लाइन गेम खेलते समय सावधानी बरतें अथवा इनसे बच कर रहें।


व्यक्तिगत सूचनाएं न दें
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने या किसी ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई बार यूजर से उनकी व्यक्तिगत सूचानाएं मांगी जाती है। हमेशा ध्यान दें कोई फार्म भरने के समय आप किसी को इंटरनेट पर अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं उपलब्ध न कराएं। क्योंकि हो सकता है कि आप साइबर अपराधी के निशाने पर हों। अन्य लोगों के सामने आर्थिक सूचना जैसे क्रेडिट कार्ड, बैंक का पिन कोड या पासवर्ड देने से ये आपको बड़ी आर्थिक क्षति पहुँचा सकते हैं।


पॉपअप को करें ब्लॉक
इसी तरह पॉपअप के जरिए या थर्ड पार्टी डिमांड को बाधित करके भी आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल को हानिकारक साइटों के प्रकोप से बचा लकते हैं।


फिशिंग फिल्टर
इंटरनेट से आने वाले खतरनाक वायरसों से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को बचाने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर पर फिशिंग फिल्टर की व्यवस्था करें, जिससे हर खुलने वाली साइट या नेट पन्ने के फालतू पॉपअप से आप अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकें।


नेट सर्फिंग के दौरान या जब भी आप ऑन लाइन हों। अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए हमेशा इन बातों को अपने जेहन में रखें।


हमेशा फ्री और लुभावनी ऑफर को अनदेखा करें।


अपने पसंदीदा शब्दों या साइट से मिलते जुलते शब्दों को लेकर अतिउत्साहित न हों।


ऑनलाइन गेमिंग वाली साइट्स संभलकर खोलें।


अनजानी अवांछित ई-मेल बिल्कुल न खोलें।


;इंटरनेट पर चैटिंग के दौरान किसी भी प्रोफाइल पर भरोसा करने से पहले उसे कई कोणों से परख लें।


;नेट पर किसी को अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं न दें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये...

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स"टिक टॉक वीडियो कैसे देखें

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स" टिकटॉक पर वीडियो कंटेंट बनाना एक बहुत ही शानदार तरीका है जिससे आप आपके लक्ष्य की तलाश में काफी आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते हैं जो वायरल हो जाए, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें: चयनित विषय पर विचार करें: आप एक ऐसा विषय चुनें जो लोगों को दिलचस्प लगे और जिसमें वे खुद को संबोधित महसूस करें। इसके लिए आप ट्रेंडिंग विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं या फिर आप एक नए और अनोखे विषय पर भी काम कर सकते हैं। मैंने विभिन्न विकल्पों में से टाइटल विकल्प दिए थे जो टिकटॉक पर वीडियो को viral बनाने के उपायों पर आधारित हैं। इनमें से अधिकतर टाइटल वीडियो के संगीत, टैग, हैशटैग और लेबल जैसे टिकटॉक के विभिन्न फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसलिए, इस विषय पर विचार करते हुए, मुझे लगता है कि वीडियो को viral बनाने के लिए ये फीचर्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें सही तरीके से उपयोग करने से हम अपने वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें हमारे कंटेंट से जोड़ सकते हैं। इसलिए, टिकटॉक पर वीडियो को viral ...

दुनिया का सबसे छोटा देश का नाम - Udupi's

  Udupi's रेपुब्लिक उज़ुपिस के पुराने शहर में स्थित लिथुआनिया की राजधानी विलनियस का एक पड़ोस है, एक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। या लिथुआनियाई भाषा में "नदी के दूसरी तरफ" "नदी से परे" Udupi's साधन और Vilnia नदी को संदर्भित करता है;। [2] [3] [4] नाम विनियस Vilnia से निकाला गया था [5] कुछ समय के लिए यह जिला कलाकारों के साथ लोकप्रिय रहा है, [६] [hem] और इसकी तुलना बोहेमियन और लाईसेज़-फॉयर के माहौल के कारण पेरिस में और मॉन्टमार्टे से और कोपेनहेगन में फ़्रीटाउन क्रिस्चियन से की जाती है, [[] 1 अप्रैल 1998 को, जिले ने अपने स्वयं के संविधान के साथ खुद को एक स्वतंत्र गणराज्य (द रिपब्लिक ऑफ उज़ुपिस) घोषित किया। उज़ुपिस काफी छोटा और अलग-थलग है, जिसका आकार केवल 148 एकड़ (60 हेक्टेयर) है, इसके लगभग 7,000 निवासी हैं, जिनमें से लगभग 1,000 कलाकार हैं। एक तरफ इसे ओल्ड टाउन से विलनिया नदी द्वारा अलग किया जाता है, दूसरी तरफ खड़ी पहाड़ियाँ हैं, और तीसरी तरफ यह सोवियत शासन के तहत बने औद्योगिक क्षेत्र पर सीमावर्ती है। नदी के पार पहला पुल 16 वीं शताब्दी में बनाया गया था, उस सम...