अभी दनादन
क्रिकेट की धूम मची है। कुछ दिन पहले आईपीएल सीजन ३ खत्म ही हुआ था कि
ट्वेंटी २० वर्ल्ड कप का रोमांच लोगों के दिमाग पर छा गया। ऑफिस का लंच हो
या घर का डिनर या फिर दोस्तों के साथ शाम की गपशप हर वक्त बस यही कयास
लगाए जाते हैं कि कौन जीतेगा। जहां आईपीएल में अपने स्टेट की टीम को सपोर्ट
करते थे वहीं आज देश की टीम के लिए दुआ करते नजर आते हैं। इस वक्त क्रिकेट
के दीवानों के लिए सबसे बड़ी सजा होती है टीवी छोड कर कहीं भी जाना। मगर
बात जब काम की हो तो उठना जरूरी हो जाता है। आखिर उसे प्लाज्मा की
इंस्टॉलमेंट भी तो देनी है। जब आप काम से बाहर हों तो सवाल यह उठता है कि
इस क्रिकेट के मेले से कैसे जुडा रहा जाए। इस समय काम आती है क्रिक जंग
मोबाइल एप्लिकेशन। जो क्रिकेट से जुडी सारी जानकारियां आपके फोन पर मुहैया
कराती है। इतना ही नहीं, प्लेयर स्टेटिक्स, टीम स्टेटिक्स और आने वाले
मैचों की भी जानकारियां ले सकते हैं।
मैने इस एप्लिकेशन को आईपीएल के दौरान जांचा। एप्लिकेशन में मैच के दौरान प्रत्येक बॉल की जानकारी प्राप्त हो रही थी। इसके अलावा स्कोर बोर्ड, इनिंग स्कोर और रन रेट ग्राफ भी देख सकते हैं। फोन पर दिखाए जा रहे स्कोर को आप अपने दोस्तों को एसएमएस भी कर सकते हैं। आप चाहें तो मैच शेड्यूल फोन में सुरक्षित कर सकते हैं।
एप्लिेकेशन के माध्यम से आप मैच से जुडे वीडियो, वॉलपेपर, रिंगटोन और एनिमेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लिकेशन के लिए आपका फोन जावा इनेबल होना चाहिए। साथ ही उसमें जीपीआरएस सपोर्ट भी हो। शुरूआत में यह थोडा समय तो लगाता है लेकिन स्कोर जल्दी जल्दी अपडेट होते हैं। एप्लिेकेशन का बेहद ही आसान है और इसे http://www.getjar.com से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
मैने इस एप्लिकेशन को आईपीएल के दौरान जांचा। एप्लिकेशन में मैच के दौरान प्रत्येक बॉल की जानकारी प्राप्त हो रही थी। इसके अलावा स्कोर बोर्ड, इनिंग स्कोर और रन रेट ग्राफ भी देख सकते हैं। फोन पर दिखाए जा रहे स्कोर को आप अपने दोस्तों को एसएमएस भी कर सकते हैं। आप चाहें तो मैच शेड्यूल फोन में सुरक्षित कर सकते हैं।
एप्लिेकेशन के माध्यम से आप मैच से जुडे वीडियो, वॉलपेपर, रिंगटोन और एनिमेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लिकेशन के लिए आपका फोन जावा इनेबल होना चाहिए। साथ ही उसमें जीपीआरएस सपोर्ट भी हो। शुरूआत में यह थोडा समय तो लगाता है लेकिन स्कोर जल्दी जल्दी अपडेट होते हैं। एप्लिेकेशन का बेहद ही आसान है और इसे http://www.getjar.com से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
thanks for the best comment