सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

World Telecommunication Day: सबसे पहली बार मोबाइल फोन पर बात भारत में कब हुई? इस में क्या कहा गया बातचीत मे ?

आज वर्ल्‍ड टेलिकम्‍युनिकेशन डे है. इस खास मौके पर आप जानिए कि भारत में कैसे पहले मोबाइल फोन पर बात हुई थी. किन दो लोगों के बीच यह बात हुई थी और उन्‍होंने एक दूसरे से क्‍या कहा?


26 साल पहले मोबाइल फोन कॉल पर पहली बार बात हुई थी भारत में .

आज के दौर में दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोग एक दूसरे से बेहद आसानीपूर्वक जुड़ सकते हैं. किसी एक जगह की हर छोटी-बड़ी बात को दूसरी जगह पहुंचाने में सेकेंड से भी कम समय लगता है. टेलीकम्‍युनिकेशन टेक्‍नोलॉजी की खोज इंसानों की सबसे बड़ी खोज में से एक माना जाता है. इन्‍फॉर्मेशन और टेलिकम्‍युनिकेशन की इसी अहम भूमिका को समझते हुए हर साल 17 मई को वर्ल्‍ड टेलिकम्‍युनिकेशन डे (World Telecommunication Day) के तौर पर मनाया जाता है. आज ही के दिन 1865 में इंटरनेशनल टेलिकम्‍युनिकेशन यूनियन (ITU) की स्‍थापना हुई थी.

इसी खास मौके पर हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कब और कैसे भारत में पहली कॉल हुई थी? किसकी वजह से यह संभव हो सका और किन दो लोगों के बीच पहली बार फोन कॉल पर बात हुई थी. आइए जानते हैं उस पहले फोन कॉल के बारें में…

26 साल पहले मोबाइल फोन कॉल पर पहली बार बात भारत में हुई थी .

31 जुलाई 1995 को पहली बार फोन कॉल पर दो लोगों के बीच बात भारत में हुई थी. आज से करीब 26 साल पहले तत्‍कालीन केंद्रीय मंत्री सुखराम और पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री ज्‍योति बसु के बीच देश के पहले फोन कॉल पर बात हुई थी. अब इसके साथ ही आपके मन में एक सवाल यह भी होगा कि आखिर इन दोनों लोगों के बीच इस फोन कॉल पर बात क्‍या हुई थी. इस बारे में भी बताते हे.

कितनी महंगी थी ये पहली काल

उस समय के संचार मंत्री सुखराम ने दिल्‍ली के टेलिकम्‍युनिकेशंस विभाग से पहला कॉल लगाया था. उस दिन पश्चिम बंगाल कोलकाता स्थित राइटर्स भवन में थे ज्‍यो‍ति बसु .दोनों नेताओं ने इसे महत्‍वपूर्ण माना था. ज्‍योति बसु ने कहा था कि वायरेलस तकनीक पर यह टेलिफोन सिस्‍टम देश की सबसे बड़ी क्रांति साबित होने वाली है. उस दौर में इस कॉल की कीमत प्रति मिनट की दर थी 16 रुपये .

मोदी टेल्‍स्‍ट्रा कंपनी ने शुरू की यह सेवा

इस पहले कॉल किए जाने की कहानी तो दिलचस्‍प है ही भारत के लिए.इसकी शुरुआत भी उतनी ही खास है. दरअसल, साल 1994 में ज्‍योति बसु ने बिजनेस मैन भूपेंद्र कुमार मोदी के साथ मुलाकात में कहा था कि कोलकाता वो शहर होना चाहिए, जहां देश में सबसे पहले मोबाइल नेटवर्क पहुंचे.

इसके बाद इस प्रोजेक्‍ट को शुरू कर दिया गया था. बीके मोदी की कंपनी का नाम मोदी टेल्‍स्‍ट्रा था. मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया की टेल्‍स्‍ट्रा के साथ मिलकर भारत में जीएसम नेटवर्क पर काम करना शुरू किया था.

इस कम्पनी ने भी की तकनीकी मदद जिसका नाम { नोक‍िया }

ज्‍योति बसु से कोलकाता में मिलने और इस प्रोजेक्‍ट पर चर्चा के बाद बीके मोदी ने नोकिया से भी सपंर्क किया ताकि इसके लिए तकनीकी मदद जुटाई जा सके. इसके करीब 9 महीने बाद भारत में पहली बार सेलुलर सर्विस शुरू हुआ. इसके बाद से विकास को जो यात्रा शुरू हुई है, उसे आप आसानी से देख और समझ सकते हैं.

आज भारत में उन देशों में शामिल है, जहां सबसे कम दाम में मोबाइल डेटा उपलब्‍ध है. दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा मोबाइल यूजर्स के मामले में भी भारत कई दिग्‍गज देशों से आगे है.

 बी के मोदी कौन है? उनका पूरा नाम क्या है ?


भुपेंद्र कुमार मोदी एक भारतीय उद्योगपति थे, जिन्‍होंने 1970 के दशक में मोदी स्‍टील कंपनी शुरू की थी. इसके बाद करीब दो दशक के विस्‍तार के बाद 90 के दशक में उन्‍होंने टेलिकॉम सेक्‍टर में भी उतरने का फैसला किया था. देश के पहले मोबाइल फोन कॉल ऑपरेटर के प्रमुख के तौर पर उन्‍होंने कहा था कि यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैं जिस नेटवर्क समूह का सहभागी हूं, उसके नेटवर्क पर पहला मोबाइल कॉल लगने का इतिहास रचा गया. बीके मोदी अब लेखक और फिल्‍म निर्माता भी बन चुके हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आंवला लड्डू बनाने की विधि - Amla Laddu Recipe in Hindi

                         आंवला लड्डू बनाने की विधि                                      (Amla Laddu Recipe in Hindi) आंवला में विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए इसका उपयोग अध‍िक से अध‍िक करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हाजमा दुरूस्त होता है। इसके साथ ही यह आंखों और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही यह बच्चों को भी बहुत पसंद आता है। आंवले की इन्हीं विशेषताओं को देखते हुए पिछले दिनों आंवले का मुरब्बा बनाने की विध‍ि बताई गयी थी। उसी क्रम में आज आंवले का लड्डू बनाने की रेसिपी प्रस्तुत है। आवश्यक सामग्री:   "आंवला लड्डू बनाने की विधि - Amla Laddu Recipe in Hindi" आंवला-500 ग्राम, चीनी-500 ग्राम, बादाम-50 ग्राम (पीस कर पाउडर बनाया हुआ), काजू-50 ग्राम (बारीक कतरे हुए), देशी घी-चार बड़े चम्मच, इलायची पाउडर-आधा छोटा चम्मच, जायफल पाउडर-आधा छोटा चम्मच। आंवला लड्डू बनाने की विधि: सबसे पहले आंवलों को अच्छी तरह से धो लें। उसके बाद उन्हें पानी में डालकर दस मिनट के उबाल लें। उबालने के बाद आंवलों को पानी से निकाल लें

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये एक टोरंट फ़ाइल है ट