सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यदि पेशाब की जलन से हैं परेशान तो इलाज के लिए आजमायें ये घरेलू उपाय

पेशाब करते समय पेशाब नली में जलन की बीमारी के अनेक कारणों से हो सकती है। गर्मियों के मौसम में  पेशाब में जलन की समस्या अधिक देखी जाती है। नवविवाहिता युवतियों में पेशाब में जलन अधिक हो सकती है। चिकित्सकों के अनुसार नवविवाहितों में ‘यूरेनरी इंफेक्शन” के कारण पेशाब में जलन की बीमारी होती है। किशोर आयु के लड़के-लड़कियों में भी पेशाब में जलन की बीमारी हो सकती है। इस पोस्ट में हम पेशाब में जलन होने का कारण तथा इस बीमारी के इलाज के लिए घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे बतायेंगे जिससे आप इस बीमारी से आसानी से छुटकारा पा लेंगे 



  • पेशाब में जलन होने पर ताजा मूली और मूली के पत्तों को पीसकर रस निकालें और आधा कटोरी रस पिएँ। इसी तरह कुछ दिन सुबह-शाम पीते रहें, पेशाब सामान्य रूप से आएगा और जलन दूर होगी।
  • एक छोटी चम्मच जीरा तथा समान मात्रा में मिश्री के साथ पीसकर खाएँ। ऊपर से ताजा पानी पिएँ। इसी तरह दिन में तीन बार दो-तीन दिनों तक सेवन करें।
  • एक कटोरी ताजा पानी में दो बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल (अरंड तेल) मिलाकर पिएँ। दिन में दो बार पिएँ, तो पूर्ण आराम मिल जाएगा।
  • पेशाब में तेज जलन हो तो एक गिलास ठंडे पानी में चीनी, बूरा या खांड का शरबत बनाकर पिएँ, तुरंत आराम मिलेगा।
  • सूखा धनिया (दाना) को मोटा-मोटा पीसकर इसका छिलका अलग करें और बीज के अन्दर की गिरी निकालकर 300 ग्राम धनिया की गिरी (प्रायः 450 ग्राम धनिया में 300 ग्राम गिरी निकल जाता है) और बराबर वजन 300 ग्राम मिश्री कुंजा (या चीनी ) लेकर इन्हें अलग-अलग पीसकर आपस में मिला लें। बस, पेशाब में जलन ठीक करने की दवा तैयार है। सेवन विधि– सुबह शाम छः छः ग्राम की मात्रा से यह चूर्ण पानी के साथ दिन में दो बार लें। सुबह बिना खाये-पीये तथा रात को बासी पानी से छः ग्राम फाँक लें और उसके बाद एक-दो घंटे तक और कुछ न खाएँ। इसी प्रकार छः ग्राम दवा शाम 4 बजे लगभग सुबह के रखे हुए पानी के साथ फाँक लें। रात का खाना इसके दो घंटे बाद करें। यह पेशाब में जलन दूर करने की रामबाण औषधि है। आवश्यकतानुसार तीन दिन से इक्कीस दिन तक लें।
  • दूसरी विधि—दस ग्राम धनिया रात में पानी में भिगो दें। सुबह उसे ठण्डाई की तरह पीसकर छानकर मिश्री मिलाकर सेवन करें। तासीर ठण्डी होने के कारण, जरुरत के हिसाब दो-चार दिन लें। पेशाब की जलन ठीक होगी।
  • चन्दन का तेल 5 से 15 बूंद बताशे पर डालकर रोजाना 3 बार सेवन करें |
  • गुग्गुल 2 से 8 रत्ती की मात्रा में गुड़ के साथ प्रत्येक 4 से 6 घंटा के अन्तराल पर सेवन करने से भी पेशाब में जलन की समस्या दूर होती है।
  • इलायची, पाषाणभेद, शिलाजीत, पिप्पली, खीरा के बीज, केसर और सेंधा नमक के 8 ग्राम चूर्ण का सेवन चावल के पानी के साथ करने से मूत्र की जलन शांत होती है।
  • 20 ग्राम त्रिफला और 20 ग्राम बेर की छाल को रात भर पानी में भिगोकर रखें, सुबह इन दोनों को उसी पानी में ठंडाई के समान पीसकर छानें और सेंधा नमक के साथ पिएँ। इससे पेशाब में जलन दूर होगी।
  • चंद्रप्रभा वटी एवं गोक्षुरादि गुग्गुल की दो-दो गोली कच्चे दूध के साथ खाने से पेशाब की जलन बंद होगी और पेशाब खुलकर आएगा।
  • नाभि के चारों ओर देसी घी में सोंठ का पाउडर मिलाकर मलें या लेप करें।
  • ताजे आंवलों का रस 50 ग्राम तथा शहद 25 ग्राम दोनों को मिलाकर दिन में दो बाद दो-दो घंटे के अन्तर से रोगी को पिला दें। इससे पेशाब में जलन दूर होती है तथा पेशाब खुलकर आता है।
  • फालसे खाने व फालसे का शर्बत पीने से भी पेशाब में जलन ठीक होती है। पालक के 50 ग्राम रस में नारियल का 100 ग्राम पानी मिलाकर पीने से पेशाब खुलकर आता है और पेशाब की जलन से मुक्ति मिलती है।
  • दूब (घास) को पीसकर दूध में मिलाकर, छानकर पीने से पेशाब की जलन नष्ट होती है।
  • 10 ग्राम मात्रा में हरे धनिए को रात के समय पानी में मिलाकर रखें। सुबह उठकर धनिए को पीसकर, उसको पानी में मिलाकर, छानकर, मिसरी मिलाकर पीने से पेशाब में जलन ठीक हो जाती है।
  • पेशाब में जलन की बीमारी में तुलसी की चार-पाँच पत्तियां दिन में दो बार खाली पेट चबाएं। ऊपर से एक-दो घंट पानी भी पियें । तीन-चार दिन में आराम होगा।
  • बेल की दस पत्तियां सुबह-शाम बारीक पीसकर 250 ग्राम पानी में मिलाकर पीएं। तीन-चार दिन में ही पेशाब में जलन से आराम मिलेगा ।
  • पेशाब में जलन, रुकावट होने पर-केवल ठंडे पानी में तौलिया गीला कर नाभि से नीचे पेडू पर रखकर 15-20 मिनट लेटे रहने से पेशाब में जलन से राहत मिलती है।

पेशाब में जलन के कारण

  • पेशाब में जलन क्यों होता है :- पेशाब में जलन और दर्द के कई कारण हो सकते हैं। गुरदे की गड़बड़ी तथा गुरदों में पथरी होना भी एक कारण हो सकता है। वैसे दूषित पानी पीना, दूषित भोज्य पदार्थ खाने, अधिक जले-भुने और तेज मसाले, खट्टे- गरम तासीर वाले आहार अधिक लेना, मद्यपान, धूम्रपान, दूसरे नशीले पदार्थ भी कारण होते हैं।
  • चाय-कॉफी और शराब पीने व्यक्ति भी पेशाब में जलन की बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं।
  • इसके अलावा पेशाब को देर तक रोके रखना, दवाब बढ़ने पर भी पेशाब त्याग न करने जाना आदि कारण भी हो सकते है, क्योंकि इससे मूत्राशय पर दवाब काफी बढ़ जाता है।
  • पानी कम मात्रा में पीना तथा तले पदार्थ अधिक खाने से भी पेशाब में जलन और दर्द हो सकता है। खेल कूद या अन्य कारण से चोट लगने पर भी पेशाब की जगह दर्द की शिकायत हो सकती है।
  • पेशाब में जलन की बीमारी यौन रोग सूजाक (गोनोरिया), उपदंश (सिफलिस) आदि के होने से भी हो सकती है इस अवस्था में भी रक्तस्राव के साथ पेशाब में तेज जलन होती है।
  • पेशाब करने के बाद योनि को पानी से साफ़ नहीं करने इन्फेक्शन हो जाता है जो पेशाब में जलन की समस्या पैदा कर सकता है।
  • गर्मियों में शरीर में पानी की कमी के कारण भी पेशाब करते समय जलन होती है। जलन की अधिकता में बूंद-बूंद करके भी पेशाब निष्कासित होता है।

पेशाब में जलन की बीमारी से बचने के लिए ये चीजे खाएं

  • पेशाब की जलन, सूजन तथा दर्द आदि में अपना खान-पान बदलें।
  • साफ़ तथा फिल्टर किया पानी पिएँ, ऐसा न होने पर पानी उबालकर छानकर पिएँ।
  • गन्ने का रस, नारियल का पानी, नींबू पानी, जौ का पानी तथा अन्य पेय पदार्थ सेवन करें।
  • अधिक पानी वाले फल-सब्जी-तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा, प्याज, चुकंदर, चौलाई, अंगूर, संतरा आदि अधिक मात्रा में सेवन करें।
  • तरबूज खाने व तरबूज का रस पीने से भी पेशाब में जलन से राहत मिलती है।
  • फलो या जौ की बीयर (बिना अल्कोहोल वाली) पीने से भी पेशाब की जलन ठीक होती है और पेशाब खुलकर आता है।
  • जो स्त्री-पुरुष बीयर नहीं पी सकते हों वे जौ को पानी में उबालकर, छानकर उसे फ्रिज में ठंडा करके पी सकते हैं।
  • जौ का सत्तू खाने से भी आराम मिलता है।
  • दही में पिसी हुई प्याज की चटनी मिलाकर कुछ दिन खाने से पेशाब की जलन बन्द होती है।
  • शराब, सिरका, केला, अरवी, उड़द की दाल आदि का सेवन न करें।
  • सूती अंडरवियर पहने और अधिक तंग जींस न पहनें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"आम खाने के आयुर्वेदिक उपाय: पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए जानिए कुछ आसान उपाय"

"आम खाने के आयुर्वेदिक उपाय: पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए जानिए कुछ आसान उपाय" आम एक फल है जो भारत के सभी भागों में पाया जाता है। यह एक खुशबूदार और स्वादिष्ट फल है जिसे समूचे विश्व में बड़े पसंद किया जाता है। इसके अलावा, आम के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं जो इसे औषधि के रूप में भी उपयोगी बनाते हैं। नीचे दिए गए हैं कुछ रोचक जानकारियां जो आपको आम के बारे में और अधिक जानने में मदद करेंगी: आम का नाम फलों के राजा क्यों है? इसलिए कि यह फल अन्य फलों से अधिक मीठा होता है। इसके अलावा, यह फल बहुत सुकूनदायक भी होता है और इसे खाने से मन और शरीर दोनों को फ्रेश महसूस होता है। आम में विटामिन सी, विटामिन ए और फोलेट होते हैं। इन सभी तत्वों का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है। विटामिन सी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, वहीं विटामिन ए हमारी आंखों के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। आम में फाइबर भी होता है, जो हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके अलावा, आम में कैरोटीन भी होता है, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। आम का उपयोग आपकी दांतों के लिए भी फायद...

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये...

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स"टिक टॉक वीडियो कैसे देखें

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स" टिकटॉक पर वीडियो कंटेंट बनाना एक बहुत ही शानदार तरीका है जिससे आप आपके लक्ष्य की तलाश में काफी आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते हैं जो वायरल हो जाए, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें: चयनित विषय पर विचार करें: आप एक ऐसा विषय चुनें जो लोगों को दिलचस्प लगे और जिसमें वे खुद को संबोधित महसूस करें। इसके लिए आप ट्रेंडिंग विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं या फिर आप एक नए और अनोखे विषय पर भी काम कर सकते हैं। मैंने विभिन्न विकल्पों में से टाइटल विकल्प दिए थे जो टिकटॉक पर वीडियो को viral बनाने के उपायों पर आधारित हैं। इनमें से अधिकतर टाइटल वीडियो के संगीत, टैग, हैशटैग और लेबल जैसे टिकटॉक के विभिन्न फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसलिए, इस विषय पर विचार करते हुए, मुझे लगता है कि वीडियो को viral बनाने के लिए ये फीचर्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें सही तरीके से उपयोग करने से हम अपने वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें हमारे कंटेंट से जोड़ सकते हैं। इसलिए, टिकटॉक पर वीडियो को viral ...