इमरती बनाने की विधि -
ठंड के मौसम में गरम-गरम चीजें खाने का आनंद ही कुछ और है। और फिर अगर वह कोई मीठा जैसे कि इमरती हो, तो कहना ही क्या। इमरती का नाम सुनकर आपका मन भी बच्चा बन गया न? तो ज्यादा बेकरार होने की जरूरत नहीं, इमरती की खास रेसिपी आपके लिए हाजिर है। इसे ट्राई करें और फिर हमें जरूर बताएं कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी।
आवश्यक सामग्री:
उड़द की दाल (छिलके रहित)-250 ग्राम, चीनी-500 ग्राम, अारारोट-50 ग्राम, पीला रंग (खाने वाला)-01 चुटकी, घी-तलने के लिए, गोल छेद वाला मोटे कपड़े का रुमाल (इमरती छानने के लिए)।
इमरती बनाने की विधि:
सबसे पहले उड़द की दाल अच्छी तरह से धो लें, फिर उसे रात भर के लिए पानी में भिगो दें। सुबह दाल का पानी निकाल दें और उसे मिक्सर में बारीक पीस लें। दाल पीसने के बाद उसमें रंग और अरारोट मिला दें और अच्छी तरह से फेंट लें।
अब किसी छोटे भगोने में एक कप पानी लें और उसमें चीनी डाल कर घोल लें। चीनी घुलले के बाद घोल वाले बर्तन को आग पर तब तक पकाएं, जब तक उसकी एक तार की चाशनी न बन जाए। इसे चेक करने के लिए एक छोटे चम्मच में चाशनी को निकाल कर उसे ठंडा कर लें और दो उंगलियों के बीच रख कर चिपका कर देखें। अगर उंगलियों के बीच एक तार जैसा बनता है, तो समझ लें कि आपकी चाशनी तैयार है।
चाशनी बनने के बाद एक समतल कड़ाही लें और उसमें घी डालकर उसे गर्म करें। घी गर्म होने पर कपड़े में तीन-चार बड़े चम्मच फेंटी हुई दाल भर लें। इसके बाद कपड़े को ऊपर से पकड़ कर टाइट कर लें और उसे ऊपर से दबाते हुए गर्म घी में गोल कंगूरेदार इमरती बनाएं और उन्हें कुरकुरी तल लें। तलने के बाद इमरती को घी से निकालें और उन्हें चाशनी में डुबो दें। पन्द्रह से बीस मिनट चाशनी में डूबी रहने के बाद उन्हें निकाल लें। अब आपकी इमरती तैयार हैं। उन्हें गर्मा-गरम प्लेट में निकालें और सर्व करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
thanks for the best comment