सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देसी नुस्खे ................. आजमाओ तो जानो










आए दिन हमें घरों में छोटी-मोटी समस्याओं से रूबरू होना होता है और इन समस्याओं से निपटने के लिए यदि परंपरगत नुस्खे मिल जाए तो क्या बात है। आज हम जिक्र करेंगे हमारी छोटी छोटी समस्याओं का और जानेंगे कुछ परंपरागत उपाय। चाहे शक्कर के बर्तन में चींटियों के आ जाने की समस्या हो या कार के अंदर दुर्गंध या आपकी सेहत से जुडी कुछ समस्याएं, सबके लिए पारंपरिक ज्ञान के जरिये कई उपाय सुझाए गए हैं। छोटे छोटे देसी नुस्खे हमारी दिनचर्या में किस कदर कारगर साबित हो सकते हैं, जानिए इन स्लाईड्स को देखकर।

रोचक पारंपरिक नुस्खों के संदर्भ में जानकारियों और परंपरागत हर्बल ज्ञान का जिक्र कर रहें हैं डॉ दीपक आचार्य (डायरेक्टर-अभुमका हर्बल प्रा. लि. अहमदाबाद)। डॉ. आचार्य पिछले 15 सालों से अधिक समय से भारत के सुदूर आदिवासी अंचलों जैसे पातालकोट (मध्यप्रदेश), डाँग (गुजरात) और अरावली (राजस्थान) से आदिवासियों के पारंपरिक ज्ञान को एकत्रित कर उन्हें आधुनिक विज्ञान की मदद से प्रमाणित करने का कार्य कर रहें हैं।

चींटी भगाने के लिए लौंग- अक्सर शक्कर के डिब्बे और चावल के बोरों या चावल इकठ्ठा किए बर्तनों में चींटियों को घूमते फिरते देखा जा सकता है और इससे हम सभी त्रस्त हो जाते हैं। करीब २-४ लौंग को इन डिब्बों में डाल दीजिए और फिर देखिए चींटियाँ किस तरह से नदारद होती हैं। अक्सर आदिवासी खाना पकाने बाद आस-पास १ या २ लौंग को बर्तनों के पास रख देते हैं, मजाल है आस-पास कोई चींटी भटके।

जूतों में चमक लाने का देसी उपाय: करीब ४-५ ताजे गुड़हल/ जासवंत के फूलों को अपने जूतों पर रगड़िये और फिर देखिए कि किस तरह से आपके जूतों में रंगत आती है और जूते चमकदार हो जाते हैं।

नमक का पसीजना: वातावरण में नमी होने पर अक्सर नमक के पसीज जाने की शिकायत रहती है। नमक के कंटेनर में १०-१५ चावल के कच्चे दाने डाल दिए जाएं, नमक पसीजेगा नहीं।

नाखूनों की चमक और सुंदरता: अरण्डी के तेल को नाखूनों की सतह पर कुछ देर हल्के हल्के मालिश करिए, प्रतिदिन सोने से पहले ऐसा किया जाए तो नाखूनों में जबरदस्त खूबसूरती और चमक आ जाती है। पातालकोट मध्यप्रदेश के आदिवासियों के अनुसार ऐसा करने से नाखूनों पर बन आए सफ़ेद निशान या धब्बे (ल्युकोनायसिया) भी मिट जाते हैं।

सुपारी बनाए चमकदार दाँत: साफ सुधरी सुपारी को बारीक पीस लिया जाए, इसमें लगभग ५ बूँद नींबू का रास और थोड़ा सा काला या सेंधा नमक मिलाया जाए और प्रतिदिन इस चूर्ण से मंजन किया जाए तो दाँत चमक उठते हैं।

कार के अंदर की गंध दूर करने के देसी नुस्खे: सेव (Apple) काटकर टुकड़े तैयार किए जाएं और टुकड़ों कप या छोटी कटोरी में डालकर कार की सीट्स के नीचे फ़्लोर पर रख दिये जाएं, एक दो दिन में ये टुकड़े सिकुड़ जाएंगे, फ़िर एक बार यही प्रक्रिया दोहरायी जाए, धीमे धीमे गंध दूर हो जाएगी।

कोलेस्ट्राल कम करना- क्या आप जानते हैं कि लहसुन की सिर्फ दो कलियों का प्रतिदिन सेवन आपके शरीर से खतरनाक कोलेस्ट्राल का स्तर कम कर देता है और साथ ही उच्च रक्त चाप को सामान्य करने में मदद करता है? लहसुन की दो कलियों को छील लिया जाए और इसे चबाया जाए। ऐसा प्रतिदिन सुबह खाली पेट किया जाए और एक गिलास पानी का सेवन किया जाए तो यह कोलेस्ट्राल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करने के साथ-साथ आपके उच्च रक्तचाप को भी सामान्य करने में सहायक होता है। आदिवासियों के अनुसार लगातार तीन माह तक ऐसा किए जाने से शरीर में ट्युमर बनने की संभावनांए भी कम हो जाती है।

डायबिटिस नियंत्रण के लिए देसी नुस्खा: लगभग एक चम्मच अलसी के बीजों को खूब चबाया जाए और एक गिलास पानी का सेवन किया जाए। ऐसा प्रतिदिन सुबह खाली पेट और रात सोने से पहले किया जाना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये...

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स"टिक टॉक वीडियो कैसे देखें

"अपने टिकटॉक वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स" टिकटॉक पर वीडियो कंटेंट बनाना एक बहुत ही शानदार तरीका है जिससे आप आपके लक्ष्य की तलाश में काफी आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते हैं जो वायरल हो जाए, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें: चयनित विषय पर विचार करें: आप एक ऐसा विषय चुनें जो लोगों को दिलचस्प लगे और जिसमें वे खुद को संबोधित महसूस करें। इसके लिए आप ट्रेंडिंग विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं या फिर आप एक नए और अनोखे विषय पर भी काम कर सकते हैं। मैंने विभिन्न विकल्पों में से टाइटल विकल्प दिए थे जो टिकटॉक पर वीडियो को viral बनाने के उपायों पर आधारित हैं। इनमें से अधिकतर टाइटल वीडियो के संगीत, टैग, हैशटैग और लेबल जैसे टिकटॉक के विभिन्न फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसलिए, इस विषय पर विचार करते हुए, मुझे लगता है कि वीडियो को viral बनाने के लिए ये फीचर्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें सही तरीके से उपयोग करने से हम अपने वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें हमारे कंटेंट से जोड़ सकते हैं। इसलिए, टिकटॉक पर वीडियो को viral ...

दुनिया का सबसे छोटा देश का नाम - Udupi's

  Udupi's रेपुब्लिक उज़ुपिस के पुराने शहर में स्थित लिथुआनिया की राजधानी विलनियस का एक पड़ोस है, एक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। या लिथुआनियाई भाषा में "नदी के दूसरी तरफ" "नदी से परे" Udupi's साधन और Vilnia नदी को संदर्भित करता है;। [2] [3] [4] नाम विनियस Vilnia से निकाला गया था [5] कुछ समय के लिए यह जिला कलाकारों के साथ लोकप्रिय रहा है, [६] [hem] और इसकी तुलना बोहेमियन और लाईसेज़-फॉयर के माहौल के कारण पेरिस में और मॉन्टमार्टे से और कोपेनहेगन में फ़्रीटाउन क्रिस्चियन से की जाती है, [[] 1 अप्रैल 1998 को, जिले ने अपने स्वयं के संविधान के साथ खुद को एक स्वतंत्र गणराज्य (द रिपब्लिक ऑफ उज़ुपिस) घोषित किया। उज़ुपिस काफी छोटा और अलग-थलग है, जिसका आकार केवल 148 एकड़ (60 हेक्टेयर) है, इसके लगभग 7,000 निवासी हैं, जिनमें से लगभग 1,000 कलाकार हैं। एक तरफ इसे ओल्ड टाउन से विलनिया नदी द्वारा अलग किया जाता है, दूसरी तरफ खड़ी पहाड़ियाँ हैं, और तीसरी तरफ यह सोवियत शासन के तहत बने औद्योगिक क्षेत्र पर सीमावर्ती है। नदी के पार पहला पुल 16 वीं शताब्दी में बनाया गया था, उस सम...