World Telecommunication Day: सबसे पहली बार मोबाइल फोन पर बात भारत में कब हुई? इस में क्या कहा गया बातचीत मे ?
आज वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन डे है. इस खास मौके पर आप जानिए कि भारत में कैसे पहले मोबाइल फोन पर बात हुई थी. किन दो लोगों के बीच यह बात हुई थी और उन्होंने एक दूसरे से क्या कहा? 26 साल पहले मोबाइल फोन कॉल पर पहली बार बात हुई थी भारत में . आज के दौर में दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोग एक दूसरे से बेहद आसानीपूर्वक जुड़ सकते हैं. किसी एक जगह की हर छोटी-बड़ी बात को दूसरी जगह पहुंचाने में सेकेंड से भी कम समय लगता है. टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की खोज इंसानों की सबसे बड़ी खोज में से एक माना जाता है. इन्फॉर्मेशन और टेलिकम्युनिकेशन की इसी अहम भूमिका को समझते हुए हर साल 17 मई को वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन डे ( World Telecommunication Day ) के तौर पर मनाया जाता है. आज ही के दिन 1865 में इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) की स्थापना हुई थी. इसी खास मौके पर हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कब और कैसे भारत में पहली कॉल हुई थी? किसकी वजह से यह संभव हो सका और किन दो लोगों के बीच पहली बार फोन कॉल पर बात हुई थी. आइए जानते हैं उस पहले फोन कॉल के बारें में… 26 साल पहले मोबाइल फोन कॉल...