सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत का सविधान यहाँ से डाउनलोड करे और समझे हिंदी में ..........

http://www.ncert.nic.in/NCERTS/l/khps2dd.zip भारत का सविधान यहाँ से डाउनलोड करे और समझे हिंदी में ..........

BAY PAAS

आर्यावर्त भरतखण्ड संस्कृति added a new photo.

आयुर्वेद के कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप काफी हद तक हाई ब्लड प्रेशर बीमारी से बच सकते हैं।

अगर आपको कभी भी चक्कर आने लगते हैं, सिर घूमने लगता है, या किसी किसी काम में मन नहीं लगता, कमजोरी महसूस होती है और नींद भी नहीं आती तो जरा सावधान हो जाइए। वर्तमान समय में बढ़ते मानसिक तनाव और भागदौड़ से लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होना आम हो गया है। थोड़ी सी टेंशन या जम्मेदारियों को पूरा न कर पाने का दबाव इस बीमारी को लगातार बढ़ावा दे रहा है। आयुर्वेद के कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप काफी हद तक इस बीमारी से बच सकते हैं। -प्याज का रस और शुद्ध शहद बराबर मात्रा में मिला कर रोज करीब दस ग्राम की मात्रा में लें। - तरबूज के बीज की गिरि और खसखस दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें रोज सुबह-शाम एक चम्मच खाली पेट पानी के साथ लें। यह प्रयोग करीब एक महीने तक नियमित करें। - मेथीदाने के चूर्ण को रोज एक चम्मच सुबह खाली पेट लेने से हाई ब्लडप्रेशर से बचा जा सकता है। - खाना खाने के बाद दो कच्चे लहसुन की कलियां लेकर मुनक्का के साथ चबाएं, ऐसा करने से हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत नहीं होती। - 21 तुलसी के पत्ते तथा सिलबट्टे पर पीसकर एक गिलास दही में मिलाकर सेवन करने से हाई ब्ल

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारिया

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है  जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये एक टोरंट फ़ाइल है ट

आपके राइट क्लिक पर अब "कॉपी टू" तथा "मूव टू" विकल्प उपलब्ध है.

विण्डोज XP के एक्सप्लॉरर में राइट (दाईं) की के मेनू में "सेंड टू" विकल्प के साथ ही "कॉपी टू" तथा "मूव टू" सोर्टकट जोड़ने के लिए विंडोज की रजिस्ट्री में छोटे से बदलाव करने होंगे. मगर इससे पहले रजिस्ट्री का बैक-अप ले लें. अब "स्टार्ट" पर जाकर "रन" पर क्लिक करें तथा डायलोग बॉक्स में " Regedit" टाइप करें. अब निम्न "की" को रजिस्ट्री में खोजें : HKEY_CLASSES_ROOT\AllFilesystemObjects\shellex\ContextMenuHandlers ContextMenuHandlersfolder पर दांयी क्लिक कर New >  Key to add a new key को चुनें. इसे "Copy To" नाम दें तथा नई "की" के दायें पेनल में डिफोल्ट की वेल्यू पर डबल क्लिक करें. इस कोड को {C2FBB630-2971-11D1-A18C-00C04FD75D13} नए डेटा के रूप में भर दें. इसी तरह फिर से ContextMenuHandlersfolder पर दांयी क्लिक कर New >  Key to add a new key को चुनें. इसे "Move To" नाम दें तथा नई "की" के दायें पेनल में डिफोल्ट की वेल्यू पर डबल क्लिक करें. इस कोड को {C2FBB631-29

बबासीर के मस्सों को कैसे नष्ट करें

बबासीर के मस्सों को कैसे नष्ट करें ********************** 1- नीम के कोमल पत्तियों को घी में भूनकर उसमें थोड़े-से कपूर डालकर टिकिया बना लें। टिकियों को गुदाद्वार पर बांधने से मस्से नष्ट होते हैं। 2- आधा चम्मच हर्र का चूर्ण गर्म पानी से सुबह-शाम खाने से बादी बवासीर बन्द हो जाती है। 3-नीम के कोमल पत्तियों को घी में भूनकर उसमें थोड़े-से कपूर डालकर टिकिया बना लें। टिकियों को गुदाद्वार पर बांधने से मस्से नष्ट होते हैं। 4- छोटी मक्खी को शहद और गाय का घी बराबर मात्रा में लेकर मस्सों पर लगायें। इस मिश्रण को बवासीर के मस्सों पर लगाने से कुछ सप्ताह में ही मस्से सूखकर गिर जाते हैं। 5-थूहर के दूध में हल्दी का बारीक चूर्ण मिलाकर उसमें सूत का धागा भिगोकर छाया में सुखा लें। इस धागे से मस्सों को बांधें, मस्से को धागे से बांधने पर 4-5 दिन तक खून निकलता है तथा बाद में मस्से सूख कर गिर जाते हैं। ध्यान रहे- इसका प्रयोग कमजोर रोगी पर न करें। 6- नीलाथोथा 20 ग्राम और अफीम 40 ग्राम लेकर इसे महीन कूट लें। इस चूर्ण को 40 ग्राम सरसों के तेल में मिलाकर पकायें। प्रतिदिन सुबह-शाम उस मिश्र